1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Entertainment news:’द ग्रेट इंडियन कपिल’ में राघव चड्ढा ने जताई अपनी ख़्वाहिश ,‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’ बोले आप सांसद

Entertainment news:’द ग्रेट इंडियन कपिल’ में राघव चड्ढा ने जताई अपनी ख़्वाहिश ,‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’ बोले आप सांसद

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ तीसरे सीजन को लेकर खबरों में बना हुआ है । बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। शो के आने वाले  एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति  और आम आदमी पार्टी से संसद  राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें  राघव चड्ढा परिणीति के बारे में एक बहुत ही रोचक बात  करते नजर आ रहे हैं। राघव ने कहा कि परिणीति जो भी बोलती हैं उसका हमेशा उल्टा होता है। आइए जानते हैं कि दोनों ने किस तरीके से आडियन्स का ध्यान अपनी तरफ कैप्चर किया।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ तीसरे सीजन को लेकर खबरों में बना हुआ है । बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। शो के आने वाले  एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति  और आम आदमी पार्टी से संसद  राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें  राघव चड्ढा परिणीति के बारे में एक बहुत ही रोचक बात  करते नजर आ रहे हैं। राघव ने कहा कि परिणीति जो भी बोलती हैं उसका हमेशा उल्टा होता है। आइए जानते हैं कि दोनों ने किस तरीके से आडियन्स का ध्यान अपनी तरफ कैप्चर किया।

पढ़ें :- The Ba***ds of Bollywood Aryan Khan: पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…’ The Ba***ds of Bollywood के प्रीव्यू लॉन्च पर घबराए आर्यन खान

मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया

शो के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें राघव और परिणीति मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। शो में वो कास्ट के साथ फुल मस्ती करते नजर आने वाले हैं। इसी बीच प्रोमो में देखने को मिला जहां राघव परिणीति को लेकर एक दिलचस्प खुलासा करते हैं। राघव बोलते हैं कि परिणीति जो भी बोलती हैं हमेशा उसका उल्टा ही होता है।

क्या बोले राघव?

पढ़ें :- मुंबई में डूबा Amitabh Bachchan का ‘प्रतीक्षा’, घर के कैंपस तक घुसा बारिश का पानी

राघव ने आगे कहा कि परिणीति ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी एक राजनेता से शादी नहीं करेंगी। जो उल्टा ही साबित हुआ। राघव ने आगे मजेदार अंदाज में कहा कि अब मैं डेली परिणीति को सुबह उठाकर कहता हूं कि तुम डेली बोला करो कि राघव कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएगा और एक दिन मैं बन ही जाऊंगा। इस पर कपिल शर्मा और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू भी जोरदार हंसते नजर आते हैं। बता दें कि ये सच है जो राघव  ने कहा एक बार एक्ट्रेस ने कहा था कि वो चाहे किसी से भी शादी कर लेकिन नेता कभी नहीं करेगी।

 

 

 

पढ़ें :- झुग्गी बस्ती में रहने को क्यों मजबूर हुई T-Series की मालकिन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...