HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी को मिला पुराना सरकारी बंगला, लोकसभा की हाउस समिति ने किया आवंटित

राहुल गांधी को मिला पुराना सरकारी बंगला, लोकसभा की हाउस समिति ने किया आवंटित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ) की लोकसभा सदस्यता बहाल (Lok Sabha Membership Restored) होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने बीते 22 अप्रैल को अपना सरकारी आवास खाली किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ) की लोकसभा सदस्यता बहाल (Lok Sabha Membership Restored) होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने बीते 22 अप्रैल को अपना सरकारी आवास खाली किया था। राहुल का आधिकारिक निवास 2005 से राष्ट्रीय राजधानी में 12 तुगलक लेन बंगला था।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

22 अप्रैल को बंगला किया था खाली

राहुल गांधी ने 23 मार्च को दोषी ठहराए जाने के एक महीने बाद 22 अप्रैल को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। गुजरात की जिला अदालत द्वारा दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। अयोग्यता के बाद, सांसदों को अधिकतम एक महीने की अवधि के लिए अपने आधिकारिक आवास को बनाए रखने की अनुमति होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...