1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुंछ पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा-ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ हैं उठाते

पुंछ पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा-ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ हैं उठाते

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा, पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं-उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा, पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं-उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।

पढ़ें :- बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को राहुल गांधी की वैन पर चढ़ने से रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

राहुल गांधी ने पुंछ इलाके के दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान-ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं-उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, यह एक बड़ी त्रासदी है, कई लोगों की जान गई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा, जिन्हें मैं उठाऊंगा।

 

पढ़ें :- Bihar Election 2025 : राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर सीधा अटैक, बोले- महाराष्ट्र की तरह बिहार में हमारे वोटरों की कर रहा है चोरी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...