HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी, बोले-BJP-RSS आपको वनवासी कहकर जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, जबकि इस पर सबसे पहला अधिकार आपका

राहुल गांधी, बोले-BJP-RSS आपको वनवासी कहकर जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, जबकि इस पर सबसे पहला अधिकार आपका

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में शुक्रवार को सिमडेगा (Simdega) में जनसभा सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि  आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि  एक तरफ- जहां INDIA गठबंधन (India Alliance) के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ- BJP और RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सिमडेगा। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में शुक्रवार को सिमडेगा (Simdega) में जनसभा सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि  आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि  एक तरफ- जहां INDIA गठबंधन (India Alliance) के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ- BJP और RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें बिरसा मुंडा जी, अंबेडकर जी, फुले जी और महात्मा गांधी जी की सोच है। ये संविधान देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की रक्षा करता है। श्री गांधी ने कहा कि इसलिए INDIA गठबंधन (India Alliance)  चाहती है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए।

पढ़ें :- Jharkhand Exit Poll: झारखंड में जानिए किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल में इनको मिल रही हैं इतनी सीटें

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं, लेकिन BJP आपको ‘वनवासी’ कहती है। अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे, तब बिरसा मुंडा जी आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़े। श्री गांधी ने कहा कि आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं। BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, इसलिए वह आपको वनवासी कहती है। उन्होंने कहा कि  आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक। वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है। लेकिन आप आदिवासी हैं और देश पर सबसे पहला अधिकार आपका है।

पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत

उन्होंने कहा कि  संविधान में आपको ‘वनवासी’ शब्द कहीं नहीं मिलेगा। जिन्होंने संविधान बनाया, उन्होंने भी वनवासी के बजाए ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किया। क्योंकि वे कहना चाहते थे कि जल, जंगल, जमीन के असली मालिक आदिवासी हैं। बिरसा मुंडा जी भी इसी जल, जंगल, जमीन के लिए लड़े थे। आज लड़ाई संविधान को बचाने की है। एक तरफ वो लोग हैं, जो आपको आदिवासी कहते हैं, आपका सम्मान करते हैं। दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो आपको वनवासी कहते हैं और जो भी आपका है, वो छीनना चाहते हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90% है। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं। अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपए के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है।

श्री गांधी ने कहा कि BJP के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी। इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसमें नारा था- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। जिससे हिंदुस्तान के लोग प्यार से एक साथ रहें।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है। देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग सक्षम हैं। आप में कोई कमी नहीं है। आप हर तरह का काम कर सकते हैं, लेकिन आपके रास्ते को रोका जाता है। मैंने संसद में जातिगत जनगणना की बात उठाई तो नरेंद्र मोदी चुप हो गए। मैं चाहता हूं कि देश के 90% लोगों को भागीदारी मिले, लेकिन BJP चाहती हैं कि देश को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अंबानी-अडानी जैसे चंद लोग चलाएं।

झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

गारंटी खाद्य सुरक्षा की

• 450 रुपए में गैस सिलेंडर
• हर व्यक्ति को 7 किलो राशन

गारंटी 1932 आधारित खतियान की

• 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी

• सरना धर्म कोड लागू होगा

गारंटी मैया सम्मान की

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

• महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि

गारंटी सामाजिक न्याय की

• ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण

गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की

• 10 लाख नौकरी
• 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा

गारंटी शिक्षा की

• सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
• जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी

पढ़ें :- Jharkhand Assembly Elections : टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी ने रांची में मतदान केंद्र पर पहुंचकर डाला वोट

गारंटी किसान कल्याण की

• धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
• अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...