आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और फाइनली अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का पहला ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपनी सिजलिंग डांस मूव्स से आग लगाती हुई नजर आ रही हैं ये गाना इतना जबरदस्त है कि ये चार्टबस्टर पर छा जाने वाला है और पार्टियों की रौनक भी बढ़ाने वाला है
Raid 2 Song Nasha Out: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और फाइनली अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का पहला ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपनी सिजलिंग डांस मूव्स से आग लगाती हुई नजर आ रही हैं ये गाना इतना जबरदस्त है कि ये चार्टबस्टर पर छा जाने वाला है और पार्टियों की रौनक भी बढ़ाने वाला है
रेड 2 के गाने नशा में तमन्ना भाटिया ने किया सेंसुअस डांस
बता दें कि 11 अप्रैल को, रेड 2 के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक ‘नशा’ रिलीज़ किया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस से एक बार फिर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने स्त्री 2 के सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ की के बाद एक बार फिर अपने सेंसुअस डांस मूव्स से मदहोश कर दिया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
2:56 मिनट का ये सॉन्ग जानी द्वारा लिखा गया है और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी द्वारा गाया गया है. इसका संगीत व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स द्वारा दिया गया है और पीयूष-शाज़िया द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए आधिकारिक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “ये नशा कभी ना उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना!”