Railway New Super App: इंडियन रेलवे (Indian Railway) एक एक सुपर ऐप (Super App) पर काम कर रही है। जिसके आने के बाद एक ही ऐप से टिकट बुकिंग (Ticket booking) से लेकर ट्रेन को रियल टाइम में ट्रैक करने जैसे कई काम होंगे। हालांकि, इस ऐप को तैयार होने में अभी तीन साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
Railway New Super App: इंडियन रेलवे (Indian Railway) एक एक सुपर ऐप (Super App) पर काम कर रही है। जिसके आने के बाद एक ही ऐप से टिकट बुकिंग (Ticket booking) से लेकर ट्रेन को रियल टाइम में ट्रैक करने जैसे कई काम होंगे। हालांकि, इस ऐप को तैयार होने में अभी तीन साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ओर से नए सुपर ऐप को बनाने में कुल 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस ऐप को CRIS तैयार करेगा जो कि रेलवे के लिए आईटी का काम देखता है। ऐप को तैयार तीन साल से अधिक का समय लगेगा। इस ऐप में टिकट बुकिंग (Ticket booking) से लेकर ट्रेन को रियल टाइम में ट्रैक करने जैसी कई सुविधाएं मौजूद होंगी।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में रेल टिकट बुकिंग के लिए आधिकारिक ऐप IRCTC Rail कनेक्ट का इस्तेमाल होता है। जिसके 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। इसके अलावा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए Rail Madad, UTS, Satark, TMS-Nirikshan, IRCTC Air और PortRead जैसे एप्स भी हैं। अब इन सभी ऐप को एक ऐप में जोड़ने की तैयारी की जा रही है।