HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Railway Ticket : मोबाइल से 10 सेकेंड में बुक करें रेल टिकट, इस नई तकनीक से मिली राहत

Railway Ticket : मोबाइल से 10 सेकेंड में बुक करें रेल टिकट, इस नई तकनीक से मिली राहत

रेलवे काउंटर (Railway Counter) से टिकट लेना कभी हर यात्री के लिए बड़ी चुनौती हुआ करता था। रेलवे की नई तकनीक ने अब इस भीड़ के झंझट से यात्रियों को मुक्ति दिला दी है। यात्री अपने मोबाइल की मदद से महज दस सेकेंड के भीतर अपना टिकट निकाल सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। रेलवे काउंटर (Railway Counter) से टिकट लेना कभी हर यात्री के लिए बड़ी चुनौती हुआ करता था। रेलवे की नई तकनीक ने अब इस भीड़ के झंझट से यात्रियों को मुक्ति दिला दी है। यात्री अपने मोबाइल की मदद से महज दस सेकेंड के भीतर अपना टिकट निकाल सकते हैं।

पढ़ें :- UPI Fraud Scams : भूलकर भी न करें ये गलतियां, कई लोगों के बैंक खाते हो रहे हैं खाली

 खुले पैसों का झंझट भी खत्म

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल (North Central Railway Prayagraj Division) के जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ की है। इस सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली समस्याओं से स्थाई निदान मिलेगा। पहले टिकट लेते समय खुले पैसे नहीं होने पर ओवर ओवरचार्जिंग तथा नगद भुगतान के समय भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं ख़त्म हो रहीं हैं।

क्यूआर कोड से ऐसे बुक करें टिकट

इसके लिए आपके मोबाइल में यूपीआई ऐप का होना जरूरी है। रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड के बैनर लगाए गए हैं। मोबाइल के स्कैनर से जैसे ही आप क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करेंगे आप सीधे टिकट बुकिंग सेक्शन पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप भुगतान करते ही जनरल टिकट ले सकते हैं। इस सुविधा से महज दस सेकेंड के भीतर आपका टिकट निकल आता है। पहले यह सुविधा साउथ इंडिया में शुरू की गई थी। अब इसे धीरे-धीरे रेलवे यूपी में बढ़ा रहा है। इससे यात्रियों को काउंटर की भीड़ से निजात मिल जाएगी।

 धक्का-मुक्की से मुक्ति

रेलवे के मुताबिक क्यूआर कोड (QR Code)  से भुगतान करने पर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा। यात्री सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मण्डल में दो यूटीएस, दो पीआरएस, झांसी मण्डल मे 40 यूटीएस, चार पीआरएस, एवं आगरा मंडल में 44 यूटीएस काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है।

यूपीआई ऐप से कर सकते हैं भुगतान

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह (Railway Public Relations Officer Amit Kumar Singh) के मुताबिक आगामी समय में प्रयागराज मंडल में 272, झांसी मंडल में 158 तथा आगरा मंडल में 89 कुल 519 अन्य काउंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उनके मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे में कुल 611 काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...