HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

यूपी में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से लेकर शनिवार के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों संग ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि शुक्रवार से लेकर शनिवार के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों संग ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert for hailstorm) जारी किया गया है।

पढ़ें :- बीवी की बेवफाई से आहत आरिफ ने किया सुसाइड, VIDEO में बताई मौत की वजह

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior scientist Atul Kumar Singh) ने बताया कि एक और सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा। बारिश के दौरान चलने वाली झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं शुक्रवार को दिन में प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद बादलों की आवाजाही बनी रही। प्रदेश में हुई बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई, लेकिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में होने वाली ओलावृष्टि को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट से किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभर आई हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

विभाग के अनुसार, प्रदेश के प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट

पढ़ें :- IMD Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में तीन दिनों तक आंधी-तूफान,बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट , 12 राज्यों में भी बरसेंगे बादल

यूपी की राजधानी लखनऊ (UP capital Lucknow) समेत कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में तेज हवाएं चलने और बादल गर्जने का अलर्ट जताया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...