1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Rajasthan Accident: दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर भीषण हादसा, पुलिया की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत

Rajasthan Accident: दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर भीषण हादसा, पुलिया की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत

Rajasthan Dausa Bus Accident: राजस्थान के दौसा (Dausa) में रविवार की देर रात नेशनल हाईवे-21 पर एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक (Railway track) पर जा गिरी। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajasthan Dausa Bus Accident: राजस्थान के दौसा (Dausa) में रविवार की देर रात नेशनल हाईवे-21 पर एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक (Railway track) पर जा गिरी। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई सवारी बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस रात करीब सवा दो बजे अनियंत्रित हुई और लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई डिवाइडर की जगह से होकर सीधे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे के बाद बस हाईवे के दोनों लेन के बीच वाली जगह से होते हुए नीचे ट्रेक पर गिरकर पलट गई। जिससे ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कोतवाली, सदर, जीआरपी,आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस ने मृतकों के शवों और घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बस हादसे की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को मिलने के बाद तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया। जिले के आला अधिकारी के बाद घटनास्थल पर रेलवे के अफसर भी पहुंच गए।

मृतकों में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग शामिल हैं। पांच लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। दौसा के डीएम कमर चौधरी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई पुलिया से नीचे गिर गई।

पढ़ें :- यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है जो आधी सदी से अटूट है...राहुल गांधी के नामांकन के बाद बोलीं प्रियंका गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...