राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: खिलखिलाते चेहरों और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाओं के साथ राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु शुक्रवार की शाम भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व वंदना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सीनियर व जूनियर छात्रों ने मिलकर मंच पर डांस, फैशन शो व कॉमेडी जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैंप वॉक प्रतियोगिता में छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया। साथ ही सीनियर छात्रों ने नवागंतुकों को उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. शोभाराम साहू ने कहा कि, “ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं को आपसी परिचय व सहयोग का अवसर मिलता है, जो उनके समग्र विकास में सहायक होता है।”
उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति संस्था के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी प्रबंधक ,अनंत मणि त्रिपाठी, संजय पांडे,धनंजय पांडे, शिक्षकगण छाया साहू हरेंद्र प्रसाद, शनि श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी ,संजीव यादव शादिका सिंह, निशा गुप्ता ,आरजू खान ,आकांक्षा चौरसिया सहित तमाम शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.