राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.
Rajkummar Rao Journey: राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. राजकुमार राव जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. अब जाकिर खान (Zakir Khan) के शो आपका अपना जाकिर में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) फिल्म स्त्री 2 (Movie STRI 2) के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.
इस शो में वो अपनी जर्नी के बारे में बात करेंगे. साथ ही पहली सैलरी का भी खुलासा करेंगे. स्त्री 2 (Movie STRI 2) एक्टर ने कहा- ‘मेरी पहली कमाई थी, मैं 8वीं में था शायद या नौवीं में था. एक छोटी बच्ची को 7 साल की होगी शायद, उसको डांस सिखाने जाता था उनके घर और मुझे 300 रुपये मिलते थे महीने के. पहले दिन जब मुझे वो 300 रुपये मिले ना कैश, 50-50 के 6 नोट थे.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Stree 2 Trailer Release: हॉरर कॉमेडी फिल्म 'Stree 2' का ट्रेलर रिलीज, अब इस नए भूत का होगा आतंक
आगे उन्होंने कहा, ‘वो मुझे मिले थे इतनी खुशी हुई थी क्योंकि फाइनेंशियल कंडीशन घर की ज्यादा अच्छी नहीं थी. मैंने उन 300 रुपये से राशन खरीदा. पैसे बचे तो मैंने देसी घी भी लिया था. उस दिन मैंने रोटी पर घी लगाकर एंजॉय की और मुझे बहुत अच्छा लगा था.’