राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तीनों उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद रहें। सपा ने अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाया है।
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तीनों उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद रहें। सपा ने अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, बीते कई दिनों से सपा राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही थी। हालांकि, पहले से ही इन तीनों नामों के राज्यसभा भेजे जाने की बात कही जा रही है।
बता दें कि, जया बच्चन को लगातार पांचवी बार राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया। रामजी लाल सुमन 1977 में पहली बार फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते थे। उसके बाद वर्ष 1989, 1999 और 2004 में भी लोकसभा चुनाव जीते। वे केंद्र की चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहे हैं। मौजूदा समय में वह सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हैं। वह दलित जाति से हैं, उनके जरिये सपा यूपी में दलित मतदाताओं को साधना चाहती है।
वहीं, अखिलेश सरकार के दौरान यूपी के मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। आलोक रांजन जुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वे अखिलेश के मुख्य रणनीतिकारों में गिने जाते हैं।