HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Ramita Jindal: शूटर रमिता जिंदल ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, एलावेनिल मेडल की रेस से बाहर

Ramita Jindal: शूटर रमिता जिंदल ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, एलावेनिल मेडल की रेस से बाहर

Ramita Jindal: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल ने इतिहास रच दिया है। वह 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं। रमिता के फाइनल में पहुंचने के बाद उनसे पदक की उम्मीद है। वहीं, चार सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली एलावेनिल मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ramita Jindal: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल (Ramita Jindal) ने इतिहास रच दिया है। वह 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल इवेंट (10m Air Rifle Women’s Single Event) के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं। रमिता के फाइनल में पहुंचने के बाद उनसे पदक की उम्मीद है। वहीं, चार सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।

पढ़ें :- Paris Olympics Today Schedule: आज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से मेडल की उम्मीदें, जानें भारत के इवेंट्स का पूरा शेड्यूल

भारत की 20 वर्षीय शूटर रमिता जिंदल (Ramita Jindal) ने 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल (10m Air Rifle Women’s Single) के क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। रमिता ने सभी छह सीरीज में 100 प्लस स्कोर किया। उन्होंने छह सीरीज में 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 का स्कोर बनाया। इसी इवेंट में भारत की एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। एलावेनिल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। बता दें कि रमिता जिंदल कल दोपहर एक बजे से अपना फाइनल मैच खेलेंगी। जिसमें पूरे देशो को उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...