महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) इन दिनों रेप के आरोप (Rape allegations) में जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले एक महिला के साथ उन्हें रेप केस में गिरफ्तार कर लिया था और अब वह तिहाड़ जेल में बंद (Locked up in Tihar Jail) हैं.
Monalisa Viral video: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) इन दिनों रेप के आरोप (Rape allegations) में जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले एक महिला के साथ उन्हें रेप केस में गिरफ्तार कर लिया था और अब वह तिहाड़ जेल में बंद (Locked up in Tihar Jail) हैं.
इसी बीच अब हाल ही बीते दिनों मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह डायरेक्टर की तारीफ करती हुई नजर आई थीं. उस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ने रेप केस में गिरफ्तार हुए डायरेक्टर का बचाव करते हुए ये कहा कि वह बेहद अच्छे हैं वह कोई गलत काम नहीं कर सकते हैं. मोनालिसा (Monalisa) ने वीडियो में ये भी बताया था कि वह 2 बार वह हमारे घर भी आए हैं. मैं पूरे दिन उनके साथ रुकी.
मोनालिसा (Monalisa) के इस बयान के बाद लोगों ने उनका नाम सनोज मिश्रा (sanoj mishra) के साथ जोड़ना शुरू कर दिया . अब इसी पूरे मामले पर मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बार फिर डायरेक्टर के चरित्र पर बात करती हुई नजर आई है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO: Rape Case में डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी पर फूट-फूट कर रोती नजर आईं मोनालिसा
हालिया शेयर गए वीडियो में मोनालिसा हाथ जोड़कर लोगों से कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘सोशल मीडिया पर लोग मेरे बारे में झूठी-झूठी बातें फैला रहे हैं. सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) जी ऐसे नहीं हैं. वह मुझे एक बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने कभी मुझे गलत नजर से नहीं देखा. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि ऐसी झूठी बातें न फैलाएं.’ अब मोनालिसा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है.