HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vijay Deverakonda को रश्मिका मंदाना ने दी बधाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- क्यूटेस्ट

Vijay Deverakonda को रश्मिका मंदाना ने दी बधाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- क्यूटेस्ट

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'फैमिली स्टार' को लेकर लाइमलाइट में हैं, जो 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vijay Deverakonda:  साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘फैमिली स्टार’ को लेकर लाइमलाइट में हैं, जो 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। इस ट्रेलर को देखने के बाद विजय की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अपनी खुशी बयां करने से खुद को नहीं रोक पाईं।

पढ़ें :- Illegal Betting Apps : दुग्गुबाती, देवरकोंडा सहित 25 सेलेब्स के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने दर्ज की FIR, सट्टेबाजी एप के प्रचार का आरोप

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट कर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे दी। रश्मिका ने लिखा, “मैं अपने डार्लिंग परशुराम पेटला और विजय देवरकोंडा को फैमिली स्टार के लिए बधाई देती हूं। ये 5 अप्रैल को आ रही है। बहुत उत्साहित हूं। आपके हाथ में पहले से ही एक सफलता है। पार्टी चाहिए। मृणाल ठाकुर ऑल द बेस्ट माय लव।” रश्मिका की पोस्ट पर विजय ने कमेंट कर लिखा, ‘क्यूटेस्ट।’

पढ़ें :- Chhaava Tax-free: महाराष्ट्र CM ने 'छावा' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर दी प्रतिक्रिया; जानें- क्या कहा

रश्मिका इससे पहले विजय व परशुराम के साथ ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गीता गोविंदम’ दे चुकी हैं। रश्मिका और विजय कथित तौर पर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इस बीच ‘लाइगर’ की असफलता के बाद से विजय अगली हिट मूवी की तलाश में हैं। दूसरी ओर, रश्मिका की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ थी, जो सुपरहिट रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...