HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ratnakar Mishra jeevan parichay : मां विंध्यवासिनी मंदिर के पुरोहित रत्नाकर मिश्रा बने विधायक, 20 साल बाद खिलाया कमल

Ratnakar Mishra jeevan parichay : मां विंध्यवासिनी मंदिर के पुरोहित रत्नाकर मिश्रा बने विधायक, 20 साल बाद खिलाया कमल

Ratnakar Mishra jeevan parichay : यूपी (UP) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से लगातार तीन बार विधायक रहे कैलाश चौरसिया (Kailash Chaurasia) को हराकर इस सीट (Mirzapur Assembly Seat) पर 20 साल बाद कमल खिलाया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ratnakar Mishra jeevan parichay : यूपी (UP) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) में 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से लगातार तीन बार विधायक रहे कैलाश चौरसिया (Kailash Chaurasia) को हराकर इस सीट (Mirzapur Assembly Seat) पर 20 साल बाद कमल खिलाया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

2017 विधान सभा चुनाव (2017 Assembly Elections)  में बीजेपी ने रत्नाकर मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा था। चुनाव में जीत बीजेपी प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा की हुई। उन्हें 1 लाख 9 हजार 196 मत मिले तो वहीं दूसरे स्थान पर कैलाश चौरसिया रहे, उन्हें 57 हजार 784 मत मिले। रत्नाकर मिश्रा 57 हजार 412 मतों से जीत हासिल कर विधायक बने।

वर्तमान विधायक रत्नाकर मिश्रा विंध्याचल में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के पुरोहित हैं। पुरोहित के साथ-साथ वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। मंदिर में बीजेपी के बड़े नेताओं को दर्शन-पूजन यही कराते हैं। विंध्याचल में पिता अलबेले मिश्रा संघ के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जिसकी वजह से बचपन से ही रत्नाकर मिश्रा का जुड़ाव संघ था। वह 1990 से 2011 तक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहे हैं। इस दौरान वह विद्या मंदिर के अध्यक्ष, जिला राम सेतु रक्षा समिति के अध्यक्ष,विंध्यवासिनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी रहे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- रत्नाकर मिश्र
निर्वाचन क्षेत्र – 396, मिर्जापुर विधानसभा सीट
जिला – मिर्ज़ापुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. अलबेले मिश्र
जन्‍म तिथि- 15 नवम्बर, 1963
जन्‍म स्थान- विंध्याचल , मिर्जापुर
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- हाईस्कूल
पत्‍नी का नाम- सरस्वती मिश्रा
सन्तान- दो पुत्र, चार पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि, व्यापार, पुरोहिती
मुख्यावास : बावली चौराहा, विन्धयाचल, जनपद-मिर्ज़ापुर

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...