HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RAU’s IAS STUDY CENTER Incident : हादसे ने इन परिवारों के सपनों पर फेरा पानी, IAS-IPS बनने का ख्‍वाब साकार करने पहुंचे थे दिल्ली​

RAU’s IAS STUDY CENTER Incident : हादसे ने इन परिवारों के सपनों पर फेरा पानी, IAS-IPS बनने का ख्‍वाब साकार करने पहुंचे थे दिल्ली​

RAU’S IAS Case: दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर में RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में गई तीन स्टूडेंट्स की मौत ने देश में नई बहस को जन्म दे दिया है। दिल्‍ली के कोचिंग संस्‍थानों में देश के अलग अलग इलाकों से स्टूडेंट्स आईएएस, आईपीएस बनने का ख्‍वाब लिए पहुंचते हैं। इसी तरह राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर में हुए हादसे में मरने वाले तीनों स्टूडेंट्स भी अलग अलग स्‍थानों से यहां पहुंचे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

RAU’S IAS Case: दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर में RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में गई तीन स्टूडेंट्स की मौत ने देश में नई बहस को जन्म दे दिया है। दिल्‍ली के कोचिंग संस्‍थानों में देश के अलग अलग इलाकों से स्टूडेंट्स आईएएस, आईपीएस बनने का ख्‍वाब लिए पहुंचते हैं। इसी तरह राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर में हुए हादसे में मरने वाले तीनों स्टूडेंट्स भी अलग अलग स्‍थानों से यहां पहुंचे थे। इनमें से का छात्र केरल का, एक छात्रा तेलंगाना व एक छात्रा उत्‍तर प्रदेश की थी। आइए बताते हैं कि इस हादसे में मरने वाले ये स्टूडेंट्स ने कब इस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था।

पढ़ें :- पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, परीक्षा गड़बड़ी मामले में यूपीएससी-दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

केरल का था नेविन डाल्विन

राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में नेविन डाल्विन की भी जान चली गई। नेविन केरल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नेविन बीते आठ महीने से राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसने आईएएस बनने के लिए इस कोचिंग में एडमिशन लिया था। इसके अलावा वह जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पीएचडी (PHD) भी कर रहा था। डाल्‍विन दिल्‍ली के पटेल नगर में ही रहता था। वह रोजाना की तरह ही कोचिंग में सुबह 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था, लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।

यूपी की अंबेडकर जिले रहने वाली थी श्रेया यादव

कोचिंग हादसे में दो अन्‍य छात्राओं की भी जान गई है। इसमें से एक का नाम तान्‍या सोनी बताया जा रहा है, तो दूसरे का नाम श्रेया यादव है। तान्‍या सोनी के बारे में पता चला है कि वह तेलंगाना की रहने वाली थीं और वह यहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं। इधर यूपी के अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली श्रेया यादव ने महज दो महीने पहले ही घर वालों ने श्रेया को आईएएस बनने के लिए दिल्‍ली भेजा था। श्रेया ने मई महीने में राउज आईएएस कोचिंग ज्‍वाइन किया था, जहां वह एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रही थी। वह अपने परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार के सपनों पर पानी फेर दिया।

पढ़ें :- Pooja Khedkar के खिलाफ UPSC की बड़ी कार्रवाई; अब नहीं रहेंगी आईएएस, भविष्य में परीक्षा देने पर भी रोक

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली इलाके के हासिमपुर बरसावा गांव के रहने वाले राजेन्द्र यादव की बेटी श्रेया यादव के मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही हाहाकार मच गया है। माता-पिता के साथ श्रेया के दो छोटे भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि वह शुरू से पढ़ने में होशियार थी। श्रेया ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से किया था। इसके बाद मई महीने राजेन्द्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। इसके अलावा मास कम्युनिकेशन सेंटर यूनिवर्सिटी हरियाणा से कर रही थी। श्रेया यादव के चाचा धर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं। परिवार से 26 जुलाई को आखिर बार बात हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...