1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC के किंग बनें रविचंद्रन अश्विन; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़कर बड़ा मुकाम किया हासिल

WTC के किंग बनें रविचंद्रन अश्विन; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़कर बड़ा मुकाम किया हासिल

Ravichandran Ashwin Bowler taking most wickets in WTC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, पहली पारी में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ravichandran Ashwin Bowler taking most wickets in WTC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, पहली पारी में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहला झटका 32 रन के स्कोर पर लगा। रविचंद्रन अश्विन ने कीवी कप्तान टॉम लैथम को 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 76 रन के स्कोर पर अश्विन ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। विल यंग 18 रन बनाकर चलते बनें। इस विकेट के साथ ही अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा 189 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। लायन 187 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आर अश्विन- 189

नाथन लियोन- 187

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

पैट कमिंस- 175

मिचेल स्टार्क- 147

स्टुअर्ट ब्रॉड- 134

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...