Redmi 13x launched in the Global Market: Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपने एक नए बजट स्मार्टफोन Redmi 13x लॉन्च किया गया है। नया फोन 108MP कैमरा, 8GB तक RAM और MediaTek Helio G91-Ultra प्रोसेसर से लैस है। नए रेडमी फोन में 5,030mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। आइये Redmi 13x के फीचर्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
Redmi 13x launched in the Global Market: Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपने एक नए बजट स्मार्टफोन Redmi 13x लॉन्च किया गया है। नया फोन 108MP कैमरा, 8GB तक RAM और MediaTek Helio G91-Ultra प्रोसेसर से लैस है। नए रेडमी फोन में 5,030mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। आइये Redmi 13x के फीचर्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
Redmi 13x के फीचर्स की बात करें तो फोन में 1800 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। यह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक के 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने हीलियो जी91 अल्ट्रा आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें Cortex-A55 और Cortex-A76 कोर शामिल हैं जो 2.05गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखते हैं।
वियतनाम में यह रेडमी स्मार्टफोन 6जीबी रैम/8जीबी रैम मेमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पेश किया गया है। ये दोनों ही मॉडल में एक्स्ट्रनर माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 108MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 13x में पावर बैकअप के लिए 5,030एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गयी है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए डिवाइस में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इसके अलावा, फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स मौजूद है। पानी और धूल के कणों से बचाने के लिए IP53 रेटिंग दी गई है।
Redmi 13x की प्राइस डिटेल्स की बात करें तो Redmi 13x सबसे पहले वियतनाम में बिकेगा। वियतनाम में फोन को दो वेरिएंट्स में बेचा जाएगा। इसके बेस मॉडल 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज का रेट VND 4,290,000 यानी भारतीय करंसी अनुसार 14,300 रुपये के करीब है, जबकि टॉप\ वेरिएंट 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज का प्राइस VND 4,690,000 यानी तकरीबन 15,590 रुपये है।