1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. विवादित फिल्म फुले की रिलीज डेट तय, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी नजर

विवादित फिल्म फुले की रिलीज डेट तय, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी नजर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म फुले को लेकर बवाल मचा हुआ है।महात्मा ज्योतिबा फुले (Mahatma Jyotiba phule) की जिंदगी पर आधारित फिल्म फुले (Phule Movie) में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने अहम किरदार प्ले किए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से अटकी पड़ी है, जो मामला आखिरकार निपट गया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Phule Release Date: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म फुले को लेकर बवाल मचा हुआ है।महात्मा ज्योतिबा फुले (Mahatma Jyotiba phule) की जिंदगी पर आधारित फिल्म फुले (Phule Movie) में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने अहम किरदार प्ले किए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से अटकी पड़ी है, जो मामला आखिरकार निपट गया है।

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू

फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंद महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म फुले 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म फुले की रिलीज डेट पक्की हो जाने के बाद इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।

असल में फिल्म फुले में डायरेक्टर अनंत महादेवन ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी को दिखाया है और उस दौर की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है, जब बड़ी जाति के लोग छोटी जाति के लोगों पर अत्याचार करते थे।

फिल्म फुले का ट्रेलर जैसे ही दर्शकों के सामने आया, वैसे ही ब्राह्मण समाज नाराज हो उठा और उसने इसकी रिलीज का विरोध करना शुरू कर दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने थोड़ा वक्त लिया और इसके सीन्स को ठीक से एनालाइज करने के बाद फुले को सर्टिफिकेट दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस में देरी की वजह से फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी।

पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...