बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है। उनकी बालकनी के पास गोली चली थी जिसकी वजह से उनकी बालकनी के स्टाइल में बदलाव किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है। उनकी बालकनी के पास गोली चली थी जिसकी वजह से उनकी बालकनी के स्टाइल में बदलाव किया जा रहा है।
एक्टर सलमान के घर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर कुछ कर्मचारी उनके घर की बाहर की दीवार पर कुछ उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस खूब देख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि सलमान को अभी भी डेथ थ्रेड मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज को बढ़ाया आगे
जिन्हें लेकर वो काफी गंभीर हैं। अप्रैल 2024 में जब सलमान के घर के बाहर गोलियां चली थीं तो उनका परिवार काफी घबरा गया था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से सलमान के चारों तरफ सिक्योरिटी नजर आती है।
इस साल उन्होंने अपने बर्थडे पर फैंस से भी मुलाकात नहीं की थी।वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। एक्टर सलमान की फिल्म सिंकदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।