1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Test Retirement : साउथ अफ्रीका के एक और दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम में नहीं मिल रहा था मौका!

Test Retirement : साउथ अफ्रीका के एक और दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम में नहीं मिल रहा था मौका!

Heinrich Klaasen Retirement : साउथ अफ्रीका के धाक्कड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन की गिनती साउथ अफ्रीका (South Africa) के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा था। इससे पहले टीम के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Heinrich Klaasen Test Retirement : साउथ अफ्रीका के धाक्कड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन की गिनती साउथ अफ्रीका (South Africa) के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा था। इससे पहले टीम के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के संन्यास की जानकारी दी गयी है। प्रेस रिलीज में हेनरिक क्लासेन ने कहा, ‘लंबे समय तक सोचने के बाद वह यह फैसला ले रहे हैं। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह एक कठिन फैसला है जो उन्होंने लिया है, क्योंकि यह अब तक खेल का उनका पसंदीदा फॉर्मेट है। मैदान के अंदर और बाहर जिन बैटल्स का उन्होंने सामना किया, उसने ही उन्हें आज क्रिकेटर बनाया है। यह एक शानदार सफर रहा है और उन्हें खुशी है कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सके।’

टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिल रहा था मौका

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले क्लासेन को 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, 32 साल क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच खेल पाएं हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। फिर उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...