कपूर खानदान से बॉलीवुड में एक और डेब्यू होने जा रहा है. दरअसल, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) अपना फिल्मी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस तरह से करीना कपूर, करिश्मा कपूर के बाद उनकी एक और बहन फिल्मी दुनिया में अपनी अदाएं दिखाने वाली हैं.
कपूर खानदान से बॉलीवुड में एक और डेब्यू होने जा रहा है. दरअसल, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) अपना फिल्मी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस तरह से करीना कपूर, करिश्मा कपूर के बाद उनकी एक और बहन फिल्मी दुनिया में अपनी अदाएं दिखाने वाली हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रिद्धिमा कपूर की डेब्यू फिल्म में उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर भी नजर आएंगी. रिद्धिमा कपूर की डेब्यू फिल्म का टाइटल अभी फाइनल हुआ है. आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर की बहन फिल्म में किस एक्टर के साथ काम करती नजर आएंगी.
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा अपनी अगली फिल्म के लिए काम कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मदारी आशीष आर मोहन के पास है. ये फिल्म एक कॉमिक एंटरटेनर होगी और शूटिंग अप्रैल से चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा
ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है और मेकर्स ने इसके लिए शानदार कलाकारों की टीम चुनी है. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. गौरतलब है कि रिद्धिमा कपूर साहनी पिछले साल नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss-19 Winner : गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के बने विनर, सलमान खान के शो को किया अपने नाम
अब लोग उनको फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं. कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘किस किस प्यार करूं 2’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्म ‘किस किस प्यार करूं’ साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे लोगों का काफी पसंद किया था. अब कपिल शर्मा के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं