यूपी के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगो की मौत गई। वहीं बीस से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत एंव बचाव कार्य़ शुरु कर दिया।
यूपी के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगो की मौत गई। वहीं बीस से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत एंव बचाव कार्य़ शुरु कर दिया।
वहीं बस में पीछे फंसे लोगो की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राइवेट स्लीपर बस बनारस से जयपुर की ओर जा रही थी। बस में अधिकांश यात्री प्रयागराज कुंभ से वापस लौट रहे थे। बस में तीस यात्री थे। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद 27 किलोमीटर पर हुआ।
जहां अचानक बस किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। टक्कर होते ही एकदम से यात्रियों को झटका लगा। बस में आगे बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे यात्रियों को गंभीर चोट आई है।