HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rose Day Special: लव एट फर्स्ट साइट यानि पहली नजर में पंसद आने पर इस रंग का रोज देकर बताएं अपने दिल की बात

Rose Day Special: लव एट फर्स्ट साइट यानि पहली नजर में पंसद आने पर इस रंग का रोज देकर बताएं अपने दिल की बात

वैसे तो प्यार मोहब्बत का कोई दिन नहीं होता हर दिन स्पेशल और खास होता है। लेकिन दुनियाभर में लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस दिन का इंतजार करते है। अपने हाथों में गुलाब का फूल लेकर घुटनों पर बैठ कर अपने हमसफर को प्रोपोज करते है। वैलेंटाइन दिन में बहुत कम ही दिन बचें हैं। सात तारीख से प्यार वाले हफ्ते की शुरुआत हो जाएगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rose Day Special:  वैसे तो प्यार मोहब्बत का कोई दिन नहीं होता हर दिन स्पेशल और खास होता है। लेकिन दुनियाभर में लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस दिन का इंतजार करते है। अपने हाथों में गुलाब का फूल लेकर घुटनों पर बैठ कर अपने हमसफर को प्रोपोज करते है। वैलेंटाइन दिन में बहुत कम ही दिन बचें हैं। सात तारीख से प्यार वाले हफ्ते की शुरुआत हो जाएगी।

पढ़ें :- Valentine's Day Special: आखिर क्यों 14 फरवरी को ही मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जाने हिस्ट्री

सात फरवरी को रोज डे। इस दिन कपल अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है। पर क्या आप जानते हैं हर रंग के रोज का अपना अलग मतलब होता है औऱ हर रंग के गुलाब के पीछे फीलिग्स छिपी होती है। इसलिए किसी को रोज देने जा रहे हैं तो इसके पीछे छिपे मतलब जरुर जान लें।

लाल गुलाब देने का मतलब अपनी मोहब्बत का इजहार करना होता है। मतलब अगर आपको किसी से प्यार का इजहार करना हो तो उसे लाल रंग का रोज दें। वहीं पिंक रोज का मतलब सच्ची दोस्ती के लिए थैक्यू कहना होता है। किसी खास दोस्त को सच्ची दोस्ती के लिए धन्यवाद कहना है तो आप पिंक रोज दे सकते हैं।

पहली नजर में होने वाले प्यार और पसंद आने वाले के लिए पर्पल रोज दिया जाता है। अगर आप को कोई पहली नजर में पसंद आ जाए तो उसे पर्पल रंग गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं दोस्ती और केयर के लिए पीले रंग का रोज दिया जाता है। वाइट रोज का मतलब शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। वाइट रोज किसी को सॉरी बोलने के लिए दिया जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...