HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Interceptor Bear 650 : रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 का डिजाइन आया सामने , डिज़ाइन डिटेल्स हुई लीक

Royal Enfield Interceptor Bear 650 : रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 का डिजाइन आया सामने , डिज़ाइन डिटेल्स हुई लीक

एडवेंचर और दमदार सवारी के दीवानों के लिए रॉयल एनफील्ड नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। यह इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होगी, जो कंपनी की सबसे लोकप्रिय 650cc मोटरसाइकिल हो सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Royal Enfield Interceptor Bear 650 : एडवेंचर और दमदार सवारी के दीवानों के लिए रॉयल एनफील्ड नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। यह इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होगी, जो कंपनी की सबसे लोकप्रिय 650cc मोटरसाइकिल हो सकती है। आफॅ रोड सवारी के लिए जाने जानी वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 को इस साल के अंत में मोटोवर्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन के लिए कंपनी ने डिजाइन पेटेंट दायर किया है, जिसमें इसके बारे में जानकारी सामने आई है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली को अगले पांच सालों में प्रदूषण मुक्त करने का किया वादा, जानें पूरा प्लान

आगामी इंटरसेप्टर बियर 650 में इंटरसेप्टर 650 का चेसिस साझा किया है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क और पीछे स्प्रिंग मिलेंगी।

संभावना है सस्पेंशन सेटअप की फाइन-ट्यूनिंग करने के लिए शोवा यूनिट मिल सकती है। स्क्रैम्बलर बाइक में दोहरे उद्देश्य वाले टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स दिए हैं।

साथ ही LED हेडलैंप अन्य 650cc बाइक्स से उधार ली गई, जबकि LED टर्न इंडिकेटर्स हिमालयन 450 के समान है और गोलाकार LED टेल लैंप भी मिलते हैं।

पढ़ें :- Hyundai Electric Creta : हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रेटा पेश हुई ,  मिलेगी 473 किमी की रेंज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...