Ghaziabad District Court: यूपी के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हुआ। यहां पर सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हुई। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा करते हुए जज पर कुर्सियां फेंक दी। वकीलों की बदसलूकी के बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसमें कई वकील चोटिल हो गए।
Ghaziabad District Court: यूपी के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हुआ। यहां पर सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हुई। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा करते हुए जज पर कुर्सियां फेंक दी। वकीलों की बदसलूकी के बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसमें कई वकील चोटिल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, जिला जज कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान वकील नाहर सिंह यादव की मांग कि व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए। जिसको लेकर वकील की जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी शुरू हो गयी। मामला इतना आगे बढ़ गया कि जिला जज डाइस से उतरकर नीचे आ गए। इसके बाद जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस और पीएसी बुला ली।
वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कई लोगों को चोट भी आई है। वकील नाहर सिंह यादव का कहना है कि जिला जज अनिल कुमार ने मुझे धमकाया, गालियां दीं। वहीं, एडवोकेट सुशील शर्मा ने बताया- अगर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
ये ज़िला ग़ाज़ियाबाद है।
कोर्ट में वकीलों और जज के बीच तीखी झड़प। जज साहब ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ा। कोर्ट रूम के अंदर लाठियां चली, कुर्सियां फेंकी गईं। #gaziabad pic.twitter.com/bZgWv2Cwvg— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 29, 2024
पढ़ें :- UP By-Election 2024 : BSP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा समेत ये 40 नाम हैं शामिल
पुलिस की लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें 20 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूप में ही लाठियों से पीटते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है। दूसरी तरफ, बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद ही वकीलों की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।