HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NEET पर संसद में घमासान : राहुल गांधी ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड, तो धर्मेंद्र प्रधान बोले- ये दुर्भाग्यपूर्ण बयान

NEET पर संसद में घमासान : राहुल गांधी ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड, तो धर्मेंद्र प्रधान बोले- ये दुर्भाग्यपूर्ण बयान

संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठा रहा है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश में लाखों छात्र के भविष्य से जुड़ा है, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठा रहा है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश में लाखों छात्र के भविष्य से जुड़ा है, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है? उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है। राहुल गांधी ने कहा कि लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है।

पढ़ें :- उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है। सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है। मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं।

नीट प्रश्न पत्र लीक (NEET Question Paper Leaked) के मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं। यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रहा है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) इस पर सुनवाई कर रहे हैं। एनटीए (NTA)  के बाद 240 एग्जाम हुए हैं। 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की परीक्षा प्रणाली को बकवास कहने की विपक्ष के नेता की बात की मैं निंदा करता हूं।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व की सरकारों में हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर बचाव करने की कोशिश की और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में जितने पेपरलीक हुए उन सब की सूची उनके पास है।

अखिलेश यादव ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की

पढ़ें :- हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, वो चाहते हैं चुने हुए लोगों को फायदा मिले...राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव (Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav) ने सोमवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan)  के इस्तीफे की मांग की। कहा कि यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ केंद्र ऐसे हैं जहां 2,000 से अधिक छात्र पास हुए हैं। जब तक यह मंत्री (Education Minister Dharmendra Pradhan) वहां हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...