1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Plane Missing : रूस का An-24 प्लेन लापता, 50 यात्री थे सवार, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा

Russia Plane Missing : रूस का An-24 प्लेन लापता, 50 यात्री थे सवार, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा

रूस (Russia) के यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Air Traffic Control Room) से संपर्क टूट गया है। इसके बाद विमान गायब हो गया है। बता दें कि ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क टूटा। इस An-24 विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे। इस बात की जानकारी इंटरफैक्स और SHOT समाचार एजेंसियों ने दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मॉस्को : रूस (Russia) के यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Air Traffic Control Room) से संपर्क टूट गया है। इसके बाद विमान गायब हो गया है। बता दें कि ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क टूटा। इस An-24 विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे। इस बात की जानकारी इंटरफैक्स और SHOT समाचार एजेंसियों ने दी।

पढ़ें :- मोदी जी कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव

SHOT से मिली जानकारी के मुताबिक अंगारा एयरलाइन (Angara Airlines) की ओर से चलने वाला ये प्लेन अमूर में टाइंडा शहर (Tinda city) के लिए जा रहा था। विमान अपने गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर दूर था, जब उसका संपर्क कंट्रोल रूम (Control Room) से टूट गया। आपको बता दें कि रूस का अमूर इलाका चीनी सीमा के पास है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...