बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन का गम अभी फैंस भूले भी नहीं थे की इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई. फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया.
Film Producer Salim Akhtar Pass Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन का गम अभी फैंस भूले भी नहीं थे की इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई. फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया.
उन्होंने अपने करियर में कई चर्चित और यादगार फिल्मों का निर्माण किया. जानकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने मंगलवार 8 अप्रैल, 2025 को मुंबई में आखिरी सांस ली. हालांकि, उनके परिवार या किसी करीबी की तरफ से अभी निर्माता के मौत की पुष्टि नहीं की गई है. सलीम अख्तर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’ और ‘फूल और अंगारे’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Vaani Kapoor lost weight: इस फिल्म से पहले वाणी कपूर ने घटाया वजन 20 किलो वजन, देखें हॉट तस्वीरें
सलीम अख्तर (Salim Akhtar Death) ने अपने फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इसके अलावा सलीम अख्तर ने ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था. वे मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में एक सक्रिय और समर्पित निर्माता के रूप में जाने जाते थे. उनकी पत्नी शमा अख्तर भी फिल्म निर्माता हैं और उनके बेटे का नाम समद अख्तर है.