1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दुःखद: नहीं रहे ‘फूल और अंगारे’ के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

दुःखद: नहीं रहे ‘फूल और अंगारे’ के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन का गम अभी फैंस भूले भी नहीं थे की इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई. फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Film Producer Salim Akhtar Pass Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन का गम अभी फैंस भूले भी नहीं थे की इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई. फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया.

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते

उन्होंने अपने करियर में कई चर्चित और यादगार फिल्मों का निर्माण किया. जानकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने मंगलवार 8 अप्रैल, 2025 को मुंबई में आखिरी सांस ली. हालांकि, उनके परिवार या किसी करीबी की तरफ से अभी निर्माता के मौत की पुष्टि नहीं की गई है. सलीम अख्तर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’ और ‘फूल और अंगारे’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.


सलीम अख्तर (Salim Akhtar Death) ने अपने फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इसके अलावा सलीम अख्तर ने ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था. वे मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में एक सक्रिय और समर्पित निर्माता के रूप में जाने जाते थे. उनकी पत्नी शमा अख्तर भी फिल्म निर्माता हैं और उनके बेटे का नाम समद अख्तर है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...