1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. साहिबजादा फरहान और हैरिस रउफ पर लग सकता है बैन, ICC में शिकायत दर्ज, जानें क्या कहते हैं नियम?

साहिबजादा फरहान और हैरिस रउफ पर लग सकता है बैन, ICC में शिकायत दर्ज, जानें क्या कहते हैं नियम?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का सुपर फोर मुकाबला मैदान पर हर चौका-छक्का तालियों और हूटिंग के बीच गूंज रहा था। पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फ़रहान (Sahibzada Farhan) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन असली सुर्ख़ियां उनके बल्ले से ज्यादा उनके जश्न ने बटोरी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का सुपर फोर मुकाबला मैदान पर हर चौका-छक्का तालियों और हूटिंग के बीच गूंज रहा था। पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फ़रहान (Sahibzada Farhan) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन असली सुर्ख़ियां उनके बल्ले से ज्यादा उनके जश्न ने बटोरी। फ़रहान ने छक्का जड़ते ही ‘गन-फायरिंग’ स्टाइल में जश्न मनाया। यह इशारा साफ था बल्ले से नहीं, बंदूक से फायरिंग की नकल।

पढ़ें :- भारत को खल रही मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी? 350+ का स्कोर भी पड़ रहा छोटा

क्रिकेट को हमेशा से खेलभावना और सज्जनता का प्रतीक माना गया है लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर बंदूक चलाने की नकल करें, तो यह खेल से ज्यादा हिंसा और कट्टरता का प्रतीक बन जाता है। भारत-पाकिस्तान मैच पहले ही तनाव और भावनाओं से भरे होते हैं। ऐसे में बंदूक जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल कहीं न कहीं आग में घी डालने जैसा है।

पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?

फरहान और हैरिस पर लग सकता है बैन

पाकिस्तान को करारी हार मिलने के बाद अब एक और झटका लग सकता है। भारत के खिलाफ दो अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan)  और हैरिस रउफ ( Harris Rauf)  पर आईसीसी (ICC) कड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों के अनुसार मैच रेफरी ने भारतीय टीम से कहा है कि इस मुद्दे पर वो अपना पक्ष रखे वहीं दोनों वीडियो के और एंगल इकठ्ठा किए जा रहे है। हुआ यूं कि बल्लेबाज़ों से मार खाने के बाद हैरिस रउफ ने हद ही कर दी। वह मैदान में अजीबोगरीब हरकत करने लगे। उन्हें अपने हाथ से जेट डाउन सिग्नल का इशारा करते हुए पाया गया। उसके बाद तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें और निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनका खूब मजाक उड़ाया। साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan)  फिफ्टी जड़ने के बाद उन्होंने जो किया, वह समझ से परे था। फरहान अपने बल्ले को गन की तरह उठाकर भारतीय फैंस की तरफ स्टैंड में गोली चलाने का इशारा करने लगे जो किसी को पसंद नहीं आया।

आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?

आईसीसी का कोड ऑफ कंडक्ट (ICC Code of Conduct) साफ कहता है कि कोई भी जश्न ऐसा नहीं होना चाहिए जो विपक्षी टीम या दर्शकों को भड़काए। राजनीतिक, धार्मिक या हिंसक संदेश देने वाली हरकतों पर रोक है और अगर कोई खिलाड़ी खेल की “स्पिरिट” के खिलाफ जाता है, तो उस पर जुर्माना, सस्पेंशन या चेतावनी दी जा सकती है। मतलब साफ है क्रिकेट का जश्न बल्ले से होना चाहिए, बंदूक से नहीं। जिस तरह से हैंडशेक विवाद को पाकिस्तान ने मुद्दा बनाया उससे कहीं बड़ा मुददा साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan)  और हैरिस रउफ ( Harris Rauf)  का है क्योंकि दोनों के इशारे उकसाने वाले थे।

पढ़ें :- Portronics ने भारत में लिथियस सेल की लॉन्च, बिल्ट-इन USB-C चार्जिंग पोर्ट फीचर से है लैस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...