HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Salman Khan को एक बार फिर मिली मारने की धमकी, कार को बम से उड़ाने का भेजा मैसेज

Salman Khan को एक बार फिर मिली मारने की धमकी, कार को बम से उड़ाने का भेजा मैसेज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इसमें अभिनेता के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इसमें अभिनेता के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही धमकी देने वाले ने सलमान की कार को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है। घटना के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी फिलहाल धमकी देने वाले की तलाश कर रहे हैं। मैसेज कहां और कैसे भेजा गया? इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- Pahalgam Terror attack: पहलगाम हमले पर सलमान खान को आया गुस्सा, कहा- धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है...

पिछले साल घर के बाहर हुई थी फायरिंग दोनों शूटर गुजरात से गिरफ्तार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले तीन बार अभिनेता के घर के आसपास रेकी की थी। ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान अपने घर के बाहर हुए हमले पर सलमान खान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद उन्हें आना-जाना कम करना पड़ा।


सलमान खान ने कहा कि सुरक्षा के कारण रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं कर सकता। शूटिंग के दौरान मैं गैलेक्सी से शूटिंग के लिए जाता हूं और शूटिंग से वापस गैलेक्सी आता हूं।’ जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो एक्टर ने कहा, ‘भगवान, अल्लाह, सब मुझसे ऊपर हैं। जितनी मेरी उम्र लिखी है, बस इतना ही है। बस इतना ही। कई बार आपको इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, यही दिक्कत है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...