1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bollywood Times: सलमान खान को है इस बात का अफसोस, बोले- ‘गलती बार-बार दोहराई…’ , सुपरस्टार ने शेयर किया पोस्ट

Bollywood Times: सलमान खान को है इस बात का अफसोस, बोले- ‘गलती बार-बार दोहराई…’ , सुपरस्टार ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड के भाईजान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'वर्तमान आपका अतीत बन जाता है और अतीत आपका भविष्य बन जाता है. वर्तमान एक तोहफा है, इसके साथ सही करो. जो गलती बार-बार दोहराई जाती है, वो आदत बन जाती है और फिर वही तुम्हारा कैरेक्टर बन जाती है. किसी और को दोष मत दो, कोई तुम्हें कुछ भी तब तक नहीं करा सकता, जब तक तुम खुद ना चाहो. मेरे पिता ने मुझसे ये बात अभी कही है. ये बहुत सच है. काश मैंने ये पहले सुना होता. लेकिन देर कभी नहीं होती.' सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं.

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान  जिनकी जबर्दस्त फन फॉलोइंग है। इनके चाहने वाले पब्लिक इनकी एक झलक पाने के लिए बेकारार रहती है । आम जनता की तो बात छोड़ दीजिये भाईजान की झलक पाने के लिए छोटे छोटे बॉलीवुड स्टार और टीवी स्टार तक तरसते हैं । सलमान ने अपनी फिल्मों की दम पर कई करोड़ लोगों के दिलों पर राज़ किया है। लेकिन अब भाईजान ने एक नया पोस्ट शेयर करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

 सलमान खान ने किया ये पोस्ट

बॉलीवुड के भाईजान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘वर्तमान आपका अतीत बन जाता है और अतीत आपका भविष्य बन जाता है. वर्तमान एक तोहफा है, इसके साथ सही करो. जो गलती बार-बार दोहराई जाती है, वो आदत बन जाती है और फिर वही तुम्हारा कैरेक्टर बन जाती है. किसी और को दोष मत दो, कोई तुम्हें कुछ भी तब तक नहीं करा सकता, जब तक तुम खुद ना चाहो. मेरे पिता ने मुझसे ये बात अभी कही है. ये बहुत सच है. काश मैंने ये पहले सुना होता. लेकिन देर कभी नहीं होती.’ सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘एकदम सही बात है भाईजान.’ एक फैन ने लिखा है, ‘सही बात कही.’ एक फैन ने लिखा है, ‘भाईजान जिंदाबाद.’ एक फैन ने लिखा है, ‘लव यू.’बता दें सलमान अपनी पोस्ट में मोस्टली अपने पिता को involve करते हैं।

 सलमान की आने वाली फिल्म

वहीं अगर  इनके  काम की बात की जाये तो य लास्ट टाइम ‘ सिकंदर’ में नज़र आए थे। अब इनकी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ आने वाली है। जो की भारत और चीन के बीच झड़प पर आधारित है। इस फिल्म  का लोगों के बीच ज़बरदस्त  हाइप बना हुआ है ।

 

पढ़ें :- सांसद कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान को लेकर दिया विवादित बयान, गायक ने मिलने से किया था मना

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...