बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोमी अली को लेकर अक्सर देखा जाता है कि वह सलमान खान पर भड़ास निकालती रहती हैं।
Somi Ali accused Sonu Nigam: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोमी अली को लेकर अक्सर देखा जाता है कि वह सलमान खान पर भड़ास निकालती रहती हैं। बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोमी अली ने अब अपने लेटेस्ट वीडियो में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) पर निशाना साधा है।
सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा है कि सोनू निगम ने उन्हें मूर्ख बनाया है और उनका फायदा उठाया है. सोमी अली ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो इतना नीचे गिर जाएंगे।
सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘करीब 3 साल पहले और हाल में भी ठगा गया. ये सीधी है या सीधा है, इसका फायदा उठाना हम सब इन चीजों से गुजर चुके हैं. मैं बताना चाहती हूं कि इन चीजों पर मेरा रिएक्शन कैसा होता है. कुछ साल पहले मैंने अपना टॉक शो शुरू किया था और इसमें कुछ लोगों के इंटरव्यू लिए. मैं उनका नाम नहीं लूंगी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
वो शख्स जो टॉक शो मे था. वह बहुत समझदार लोगों की तरह बात करता है और बहुत ज्ञान बांटता है. मैं उससे प्रभावित हो गई. मुझे लगा कि वह जो उपदेश दे रहा है और उसको अपनी जिंदगी में फॉलो भी करता है. मैंने उसके फायदे के लिए उसे लंदन में कुछ प्रोजेक्ट्स दिलाने के लिए कॉन्टैक्ट किया लेकिन उसने मेरे मैसेज इग्नोर कर दिए। मुझे लगा कि वह मेरे शो में आने के लिए इच्छुक है. उसने कोई पैसा भी नहीं लिया क्योंकि उस समय हम टॉक शो के लिए पैसा देना अफोर्ड नहीं कर पा रहे थे.