जी जेल पीवी रामाशास्त्री (DG Jail PV Ramasastri) ने मुरादाबाद जेल (Moradabad Jail) के जेलर विक्रम सिंह यादव (Jailor Vikram Singh Yadav) और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह (Deputy Jailor Praveen Singh) को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल अधीक्षक पीपी सिंह (Jail Superintendent PP Singh) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की शासन से सिफारिश की गई है।
लखनऊ। संभल हिंसा (Sambhal Violence) के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात पर शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री (DG Jail PV Ramasastri) ने मुरादाबाद जेल (Moradabad Jail) के जेलर विक्रम सिंह यादव (Jailor Vikram Singh Yadav) और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह (Deputy Jailor Praveen Singh) को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल अधीक्षक पीपी सिंह (Jail Superintendent PP Singh) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की शासन से सिफारिश की गई है।
बता दें कि आरोपियों से सपा विधायक नवाब जान (SP MLA Nawab Jaan), चौधरी समरपाल सिंह (Chaudhary Samarpal Singh) , पूर्व सांसद एसटी हसन (Former MP ST Hasan) के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में मुलाकात की थी। पूर्व सांसद,विधायकों के साथ कुछ सपा नेता बगैर पर्ची लगाए मिले थे। कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान जेल मैनुअल (Jail Manual) का पालन नहीं किया गया। शासन के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर (DIG Jail Kuntal Kishore) को मामले की जांच सौंपी थी। संभल में जेल नहीं होने की वजह से आरोपियों को मुरादाबाद जेल (Moradabad Jail) भेजा गया था।