12 अगस्त यानी आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट (29th Birthday Celebration) कर रहीं हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के इस सेलिब्रेशन में फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं.
Sara Ali Khan Birthday Special: 12 अगस्त यानी आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट (29th Birthday Celebration) कर रहीं हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के इस सेलिब्रेशन में फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं.
सारा अली खान बॉलीवुड की स्टार किड हैं. उन्हें भले नेपोटिज्म के लिए आलोचना झेलनी पड़ी हों लेकिन बहुत कम समय में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है.आपको बता दें, सारा अली खान (Sara Ali Khan) नवाब सैफ अली खान की बेटी हैं.
भले सारा सस्ते कपड़ों और सादा जीवन की वकालत करती हों लेकिन हम सभी जानते हैं कि वो रियल लाइफ में वह करोड़ों की मालकिन हैं. वह पटौदी खानदान की स्टार किड (Star kid of Pataudi family) बेटी हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- एंटीलिया में गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, माधुरी से लेकर सलमान खान तक ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी हिट रही थी. इस फिल्म के बाद सारा ने कई हिट फिल्में दी हैं. आज सारा अपने दम पर बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस अकेले ही करीब 41 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं स्टार किड होकर भी सारा अपने लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sara Ali Khan कश्मीरी वादियों का आनंद लेती आई नजर, तस्वीरें शेयर कर कहा- शांति का एक टुकड़ा
एक्ट्रेस ने मुंबई खुद के लिए एक आलीशान बंगला खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा के इस घर की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जाती है. बंगले के अलावा सारा कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी.