बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्स 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वो प्रमोशन के लिए मुंबई का बांद्रा नेशनल कॉलेज पहुंची जहां वो साड़ी लुक में छा गईं. सारा अली खान प्रमोशन में कलरफुल ऑर्गेंजा साड़ी, पतली स्ट्रिप वाली मैचिंग ब्लाउज, मैचिंग पोटली एवं मिनिमल जूलरी पहन पहुंची थीं.
Sara Ali Khan hot pic: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्स ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वो प्रमोशन के लिए मुंबई का बांद्रा नेशनल कॉलेज पहुंची जहां वो साड़ी लुक में छा गईं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) प्रमोशन में कलरफुल ऑर्गेंजा साड़ी (Colorful Organza Saree), पतली स्ट्रिप वाली मैचिंग ब्लाउज, मैचिंग पोटली एवं मिनिमल जूलरी पहन पहुंची थीं.
सारा की कलरफुल साड़ी एवं ब्लाउज लोकप्रिय फैशन हाउस Torani की थी. पोटली भी सेम फैशन हाउस का था. सारा का लुक लोगों को होली वाइब दे रहा था. सारा की रंग-बिरंगी साड़ी पर पनकुकड़ी, गुलाबी, पीला, लाल, हरा एवं बैंगनी रंग का फ्लोरल डिजाइन बना था.
आपको बता दें, ये फ्लोरल डिजाइन लाइट पिंक बैकग्राउंड पर था जो साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा था. साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत एम्बेलिश्मेंट, गोटा-पट्टी और सिल्वर सेक्विन एम्बेलिश्मेंट की गई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
Torani की वेबसाइट के अनुसार, सारा के दिल रंग निगार साड़ी की कीमत 99,500 रुपये है. सारा ने साड़ी को ब्लश पिंक कलर के हार्ट शेप्ड ब्लाउज के साथ पेयरअप किया था. पतली स्ट्रिप वाले ब्लाउज पर मोतियों से भी डिजाइन की गई थी. कलरफुल फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजा सारा के ब्लाउज की नेकलाइन डीप थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
Torani फैशन हाउस की वेबसाइट के अनुसार, दिल रंग नलिनी ब्लाउज का दाम 19,500 रुपये है. सारा ने अपने कलरफुल लुक को पोटली बैग के साथ पूरा किया था जो सेम फैशन हाउस से है. हैवी एम्बैलिश्ड पोटली में कई सारे लटकन लगे थे जो बहुत अच्छे लग रहे थे. दिलरुबा जानी पोटली का दाम 18,500 रुपये है. सारा ने खूबसूरत साड़ी के साथ कलरफुल स्टड ईयररिंग्स, गुलाबी रंग की सैंडल कैरी किया था. स्मोकी आई शैडो, मस्करा लैशेज, बीमिंग हाइलाइटर, रोज पिंक लिपस्टिक और ब्लू नेल्स में सारा का लुक खुलकर सामने आ रहा था.