HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Sarfaraz Khan: दोहरे शतक के बावजूद सरफराज को मुंबई की रणजी टीम में नहीं मिली जगह; वजह जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

Sarfaraz Khan: दोहरे शतक के बावजूद सरफराज को मुंबई की रणजी टीम में नहीं मिली जगह; वजह जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

Sarfaraz Khan: भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दिया था, लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद सरफराज ने ईरानी कप में 222 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 27 साल ईरानी कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में सरफराज को जगह नहीं मिली है, जिससे फैंस हैरान है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Sarfaraz Khan: भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दिया था, लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद सरफराज ने ईरानी कप में 222 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 27 साल ईरानी कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में सरफराज को जगह नहीं मिली है, जिससे फैंस हैरान है।

पढ़ें :- Sarfaraz Khan Becomes Father: बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ने वाले सरफराज के घर आयी खुशियां; पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024-2025 सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए मुंबई ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कमान एक बार फिर अजिंक्या रहाणे के हाथों में होगी। इसके अलावा, श्रेयर अय्यर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खेलते नजर आएंगे। हालांकि, टीम स्टार बल्लेबाज सरफराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि मुंबई को शुरुआती दो मुकाबले बड़ौदा और महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। जिसमें पहला मैच 11 से 14 अक्टूबर बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा 18 से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो ईरानी कप में धमाल मचाने वाले सरफराज खान, रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलने की बजाय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होंगे। क्योंकि, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच 16 से 21 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका मिलेगा या नहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...