HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. SBI Interest Rate Hike: अब लोन लेना हुआ महंगा; एसबीआई ने बढ़ा दीं ब्याज दरें

SBI Interest Rate Hike: अब लोन लेना हुआ महंगा; एसबीआई ने बढ़ा दीं ब्याज दरें

SBI Interest Rate Hike: सस्ते लोन के इंतजार में बैठे लोगों की उम्मीदों को सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जोरदार झटका दिया है। एसबीआई ने आज सोमवार को जानकारी दी कि बैंक के इंटर्नल बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को 5 से 10 आधार अंक बढ़ाया गया है। एसबीआई की नई ब्‍याज दरें आज से ही लागू हो चुकी हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

SBI Interest Rate Hike: सस्ते लोन के इंतजार में बैठे लोगों की उम्मीदों को सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जोरदार झटका दिया है। एसबीआई ने आज सोमवार को जानकारी दी कि बैंक के इंटर्नल बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को 5 से 10 आधार अंक बढ़ाया गया है। एसबीआई की नई ब्‍याज दरें आज से ही लागू हो चुकी हैं।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

एसबीआई की ओर से ब्‍याज दरें बढ़ाए जाने के बाद इस बेंचमार्क से जुडे़ सभी तरह के लोन और उसकी ईएमआई भी बढ़ गई हैं। बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ने 1 साल के लोन पर एमसीएलआर (MCLR) 0.10 फीसदी बढ़ा गया है, जो अब 8.85 फीसदी हो गया। इसी तरह, तीन महीने के लोन पर एमसीएलआर (MCLR) 0.10 फीसदी बढ़कर 8.4 फीसदी, छह महीने पर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी और दो साल के लोन पर एमसीएलआर (MCLR) 0.10 फीसदी बढ़कर 8.95 फीसदी हो गया है।

हालांकि, एसबीआई के फैसले का असर बैंक के सभी ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब ज्‍यादातर खुदरा लोन को रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दिया गया है, जबकि कुछ पुराने लोन ही एमसीएलआर (MCLR) से जुड़े हैं। ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर सिर्फ उन्‍हीं ग्राहकों पर होगा, जिनके लोन आज भी बैंक के आंतरिक बेंचमार्क से जुड़े हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...