HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School Closed : यूपी में भारी बारिश ने स्कूलों में लगाया ताला, आधा दर्जन जिलों में आज भी अवकाश घोषित

School Closed : यूपी में भारी बारिश ने स्कूलों में लगाया ताला, आधा दर्जन जिलों में आज भी अवकाश घोषित

भादों माह (Bhadon Month) में मेघ इन दिनों यूपी (UP) में जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश के कई बड़े शहरे पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कें डूब गई हैं और कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए यूपी के तमाम जिलों में मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भादों माह (Bhadon Month) में मेघ इन दिनों यूपी (UP) में जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश के कई बड़े शहर पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए यूपी के तमाम जिलों में मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया। यूपी (UP)  में खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को भी कुछ जिलों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

पढ़ें :- UP Weather : मौसम विभाग ने यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश का जारी किया अलर्ट, हो जाइए तैयार

 इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले कुछ दिन यूपी (UP) के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। यानी अगले कुछ दिन तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की आशंका बनी रहेगी। मौसम में अपेक्षित सुधार न दिखने के कारण कई जगहों पर आज यानी बुधवार 13 सितंबर को भी अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश का अलर्ट देखते हुए यूपी के जिन छह जिलों में अवकाश की घोषणा की गई है, वहां मौसम विभाग (Weather Department)  ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। जिन जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे वो हैं बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, श्रावास्ती और सीतापुर। जिला प्रशासन (District Administration) ने मौसम विभाग (Weather Department)  की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department)  ने ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, झांसी, जालौन, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, मैनपुरी, इटावा और औरैया में आज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश का दौर बना रहेगा।

पढ़ें :- School closed: 16 जनवरी तक बंद रहेंगे नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल, ठंड के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

बाराबंकी में हालात  खराब

बाराबंकी में भारी बारिश के कारण हालात ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। ड़्रोन से ली गई तस्वीर में शहर टापू की तरह नजर आ रहा है। चारों तरफ केवल पानी ही पानी है। जिन लोगों के घरों में पानी घुसा है, उन्होंने छत को अपना अस्थायी बसेरा बना रखा है। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लोगों की मदद कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...