1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शूटरों की तलाश तेज, CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग

सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शूटरों की तलाश तेज, CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह बाइक सवार हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, अब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह बाइक सवार हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, अब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

इसमें एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा, जबकि दूसरा लाल टी-शर्ट में दिख रहा है। कहा जा रहा है कि, सीसीटीवी फुटेज से ये तस्वीर सामने आयी है। इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है। पुलिस, दोनों को ढूंढने में जुटी हुई है।

वहीं, इस घटना के बाद इसकी जांच शुरू हो गयी है। इसके साथ ही सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस गोलीबारी के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर सलमान खान को किससे सबसे अधिक खतरा है? बता दें कि सलमान खान को विश्नोई गैंग से काफी खतरा है।

 

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...