1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. हार करीब देखकर बौखलाए पाकिस्तानी, बीच मैदान पर भारत के खिलाड़ियों से की भिड़ने की कोशिश

हार करीब देखकर बौखलाए पाकिस्तानी, बीच मैदान पर भारत के खिलाड़ियों से की भिड़ने की कोशिश

Fight in India vs Pakistan Hockey Match: एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 में भारत ने शनिवार को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से मात दी। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार पांचवीं जीत हैं। हालांकि, दोनों टीम के बीच खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बर्ताव खेल भावना के विपरीत दिखा। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को जानबूझकर चोट पहुंचाने का प्रयास किया और बीच मैदान पर भिड़ने का प्रयास किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Fight in India vs Pakistan Hockey Match: एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 में भारत ने शनिवार को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से मात दी। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार पांचवीं जीत हैं। हालांकि, दोनों टीम के बीच खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बर्ताव खेल भावना के विपरीत दिखा। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को जानबूझकर चोट पहुंचाने का प्रयास किया और बीच मैदान पर भिड़ने का प्रयास किया।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, चीन के हुलुनबुइर में खेले गए इस मैच पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर में गोल करके 1-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले और दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। जिसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, कोई भी टीम हाफ टाइम के बाद कोई भी गोल नहीं कर सकी। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी हार करीब देखकर आपा खोते नजर आए।

मैच के दौरान 2-1 से पिछड़ने के बाद खेल आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने जवाबी हमला जारी रखा, तभी भारतीय डी में पाकिस्तान खिलाड़ी अशरफ राणा ने जानबूझकर जुगराज को चोट पहुंचाने का प्रयास किया। जिसकी वजह से जुगराज लड़खड़ाकर गिर गए और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे ओर बढ़ते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी हुई। मामला बढ़ता देखकर अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा।

हालांकि, घटना को लेकर वीडियो रेफरी के फैसले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अशरफ राणा को भारतीय सर्कल के अंदर कठोर व्यवहार के लिए येलो कार्ड दिखाया गया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...