HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत पांचवां टी-20 ने 150 रन से जीता : अभिषेक शर्मा ने जड़ी सेंचुरी, 2 विकेट भी लिए, इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज हराया

भारत पांचवां टी-20 ने 150 रन से जीता : अभिषेक शर्मा ने जड़ी सेंचुरी, 2 विकेट भी लिए, इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज हराया

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से पांचवां टी-20 हरा दिया है। भारत ने सीरीज भी 4-1 से जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के दम पर 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारत ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से पांचवां टी-20 हरा दिया है। भारत ने सीरीज भी 4-1 से जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के दम पर 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: अभिषेक शर्मा ने रैंकिंग में सूर्या और तिलक को पछाड़कर रचा इतिहास, वरुण चक्रवर्ती का बढ़ा कद

अभिषेक ने 135 रन बनाए, यह किसी भारतीय प्लेयर का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को भी 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए।

248 रन के बड़े टारगेट के सामने इंग्लिश टीम 10.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी। टीम ने 97 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए। टीम से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, बाकी बैटर्स मिलकर 39 रन ही बना सके। 3 रन एक्स्ट्रा से आए।

भारत से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिया। चक्रवर्ती ने सीरीज के 5 टी-20 में 14 विकेट अपने नाम किए।

अभिषेक शर्मा 9वें ओवर में बॉलिंग करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर ब्रायडन कार्स को कैच आउट करा दिया। फिर पांचवीं गेंद पर जैमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा। कार्स 3, ओवर्टन 1 ही रन बना सके।

पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास

अभिषेक की पांचवीं बॉल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा। यहां अभिषेक ने जैमी ओवर्टन को फुल लेंथ की बॉल डाली। उन्होंने बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव के पास गई। उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...