1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Semolina Balls Recipe: सूजी का एकदम नया स्नैक्स ट्राई करें सूजी बॉल्स, चाय का मजा करेगा दोगुना

Semolina Balls Recipe: सूजी का एकदम नया स्नैक्स ट्राई करें सूजी बॉल्स, चाय का मजा करेगा दोगुना

पर आज हम आपके लिए एकदम नयी चीज लेकर आए है। जो खाने में टेस्टी होने के साथ ही इसे आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते है। आज हम आपके लिए सूजी के स्नैक्स बनाने का तरीका लेकर आए है जिसका नाम है सूजी बॉल्स।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Semolina Balls Recipe:  सूजी का अभी तक आपने हलवा और उपमा ही बना कर खाया होगा। कई लोग तो सूजी का चीला और इडली भी बनाते है। पर आज हम आपके लिए एकदम नयी चीज लेकर आए है। जो खाने में टेस्टी होने के साथ ही इसे आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते है। आज हम आपके लिए सूजी के स्नैक्स बनाने का तरीका लेकर आए है जिसका नाम है सूजी बॉल्स (Semolina Balls)।

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में कुछ चटपटा खाने का मन हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो तो ट्राई करें मसाला मैकरोनी
Semolina Balls Recipe

Image Source Google

सूजी बॉल्स (Semolina Balls) बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक बाउल में सूजी
दो चम्मच घी
कार्न
अदरक
चिली फ्लैक्स
हल्दी पाउडर
नमक

राई

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट या लंच में बनाये मिनटों में बन कर तैयार होने वाली गोभी मसाला की रेसिपी

ये है सूजी बॉल्स (Semolina Balls) बनाने का तरीका

सूजी बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को बाउल में निकाले। हल्की आंच में भून लें। ध्यान रहे सूजी को लगातार चलाते रहे। वरना जल जाएगा। फिर एक नॉन स्टिक पैन में दो चम्मच घी गर्म करें और राई डालें। जब राई तड़कने लगे तो इसमें कार्न , अदरक, चिली फ्लैक्स, हल्दी पाउडर, नमक, सूजी और पानी डालकर मिश्रण को लगातार पका लें।

Semolina Balls Recipe

Image Source Google

जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और सूजी के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। अब छोटी छोटी बॉल्स बनाएं और 10 मिनट तक हल्की आंच पर स्टीम होने दें। जब बॉल्स अच्छी तरह से स्टीम हो जाएं तो प्लेट में निकाल कर रखें और ठंडा होने दें।

अब पैन में दो चम्मच तेल डालें और सूजी के दाने और तिल डालकर पकने दें। फिर लाल मिर्च पाउडर हरा धनिया और बचा हुआ सभी सामान डालकर पकाएं। फिर ऊपर से कार्न डालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Special Soup: सर्दियों में ब्रेकफास्ट में ट्राई करें गर्मा गर्म ज्वार वेजी सूप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...