1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा उप निबंधक के खिलाफ गंभीर आरोप,अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने आंदोलन की दी चेतावनी-वीडियो

नौतनवा उप निबंधक के खिलाफ गंभीर आरोप,अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने आंदोलन की दी चेतावनी-वीडियो

नौतनवा उप निबंधक के खिलाफ गंभीर आरोप,अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने आंदोलन की दी चेतावनी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: नौतनवा तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने उप निबंधक नौतनवा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। नागेंद्र शुक्ला ने संबंधित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह जल्द ही उप निबंधक कार्यालय के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे और धरना-प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

पढ़ें :- विद्युत कटौती व लापरवाही पर सख्त हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी,नौतनवा व लक्ष्मीपुर के एसडीओ तत्काल हटाए गए

एडवोकेट नागेंद्र शुक्ला का कहना है कि उप निबंधक कार्यालय में लगातार अनियमितताएं, भ्रष्टाचार और आम नागरिकों व अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. जिससे आमजन त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि कई बार इन मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है, तो वह शीघ्र ही सत्याग्रह की राह पकड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो बड़े आंदोलन का भी रास्ता अख्तियार करेंगे। अधिवक्ता संघ के अन्य सदस्य भी इस मामले में श्री शुक्ला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।

शिकायती पत्र में श्री शुक्ला ने उप निबंधक के कार्यशैली की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस प्रकरण को किस प्रकार लेता है और क्या कार्रवाई करता है।

पढ़ें :- ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स कर रहे अपनी मनमानी, हर विभाग में दखलअंदाजी देकर करा रहे मनमाना काम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...