1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. सिर में तेज दर्द या भारीपन हो सकता है दिमाग की नस फटने का शुरुआती लक्षण, जरा भी न करें अनदेखी

सिर में तेज दर्द या भारीपन हो सकता है दिमाग की नस फटने का शुरुआती लक्षण, जरा भी न करें अनदेखी

कुछ लोगो को अक्सर सिर में दर्द या भारीपन की समस्या बनी रहती है। इसके कई कारण हो सकते है कमजोरी, स्ट्रेस, या नींद न पूरी होना। लेकिन अगर इन दिक्कतों के अलावा हमेशा सिर में दर्द या भारीपन बना रहता है तो यह दिमाग की नस फटने या फिर ब्रेन स्ट्रोक का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

कुछ लोगो को अक्सर सिर में दर्द या भारीपन की समस्या बनी रहती है। इसके कई कारण हो सकते है कमजोरी, स्ट्रेस, या नींद न पूरी होना। लेकिन अगर इन दिक्कतों के अलावा हमेशा सिर में दर्द या भारीपन बना रहता है तो यह दिमाग की नस फटने या फिर ब्रेन हैमरेज का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

पढ़ें :- Winter Health Saffron :  सर्दियों में केसर दिमाग के लिए एक बेहतरीन टॉनिक , सेवन से मिलेंगे कई लाभ

हेल्थलाइन के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक एक जानलेवा स्थिति है जिसके कारण जान भी जा सकती है। यह तब होती है जब दिमाग की किसी नस में ब्लॉकेज आ जाती है। यह ब्लॉकेज दिमाग तक जाने वाले खून को बाधित कर सकती है और दिमाग का एक पार्ट या पूरा हिस्सा काम करना बंद कर सकता है।

अगर यह ब्लॉकेज खोली नहीं गई तो नस फटने या ब्रैन हैमरेज का कारण बन सकता है।अगर आपका सिर हमेशा भारी रहता है या फिर आपको गंभीर सिर दर्द की दिक्कत रहती है तो यह ब्रेन स्ट्रोक का शुरुआती लक्षण हो सकता है। अगर आपको बार बार तेज सिर में दर्द हो रहा है तो डॉक्टर को जरुर दिखाएं।

अगर अचानक शरीर के एक हिस्से में चेहरे, हाथ औऱ पैर में कमजोरी , सुन्नपन या लवका जैसी समस्या हो रही है तो इसका मतलब ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। ऐसे में बिना समय गवाएं डॉक्टर से संपर्क करें।

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों में आंखों से नहीं दिखना भी शामिल है। आपकी एक या दोनों आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है। इसके अलावा, आपको चीजें डबल-डबल भी दिख सकती हैं।ब्रेन स्ट्रोक के कारण दिमाग और शरीर के बीच संतुलन खो बैठता है। जिसके कारण आपको चलने में समस्या हो सकती है और आप गिर सकते हैं। इसके कारण चक्कर भी आ सकते हैं।

पढ़ें :- Winter Health : सर्दियों में रोज खाएं भुनी हुई किशमिश , कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...