1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर के सुधीर राठौर से ससुरालवालों ने वसूले 25 लाख रुपये…,फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या

शाहजहांपुर के सुधीर राठौर से ससुरालवालों ने वसूले 25 लाख रुपये…,फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या

यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में पत्नी के आत्महत्या करने के बाद ससुरालवालों ने सुधीर राठौर (Sudhir Rathore)  पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। केस वापस लेने के नाम पर ससुरालवालों ने लाखों रुपये वसूली की। इसके बाद डिमांड जारी रहने से परेशान युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शाहजहांपुर। यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में पत्नी के आत्महत्या करने के बाद ससुरालवालों ने सुधीर राठौर (Sudhir Rathore)  पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। केस वापस लेने के नाम पर ससुरालवालों ने लाखों रुपये वसूली की। इसके बाद डिमांड जारी रहने से परेशान युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। मरने से पहले फेसबुक (Facebook) पर सुधीर राठौर (Sudhir Rathore) ने वीडियो अपलोड कर अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाए और अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

पढ़ें :- UP News : BJP MLA मानवेंद्र सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, पार्टी में शोक की लहर

बताते चलें कि अल्हागंज थाना (Alhaganj Police Station) क्षेत्र के मोहल्ला बगिया निवासी 28 वर्षीय सुधीर राठौर (Sudhir Rathore) ने घर पर अकेला रहता था। 2019 में उसकी शादी हुई थी। 10 फरवरी 2023 को पत्नी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रविवार रात करीब आठ बजे सुधीर राठौर (Sudhir Rathore) ने फेसबुक (Facebook) पर एक वीडियो अपलोड किया। इसमें सुधीर कह रहा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। उसकी पत्नी की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

ससुरालवाले वसूल चुके हैं 25 लाख रुपये : सुधीर

सुधीर के मुताबिक केस वापस लेने और राजीनामे के नाम पर उसकी सास, साले, साढ़ू आदि उससे 25 लाख रुपये ले चुके हैं। अब भी 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। केस के गवाह भी रुपये मांग रहे हैं। इस वजह से वह बहुत अवसाद में है, जिसके चलते वह अपनी जान दे रहा है। उसकी मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं। इतना कहकर वह रो पड़ा।

सुधीर राठौर (Sudhir Rathore) की तीन वर्ष की बेटी शिवांशी परिवार के साथ रहती है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश (Police station in-charge Om Prakash) ने बताया कि फरवरी 2023 में युवक पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी जा चुका था। आत्महत्या और वीडियो के संबंध में जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Shahjahanpur Professor Murder Case : यूपी में एक बार फिर पलटी जीप, SI का रिवॉल्वर छीनकर भागने वाले बदमाश शहबाज़ को पुलिस ने किया ढेर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...