1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘जिन लोगों ने पहलगाम में हमला किया वो फ्रीडम फाइटर…’ पाकिस्तान के विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान

‘जिन लोगों ने पहलगाम में हमला किया वो फ्रीडम फाइटर…’ पाकिस्तान के विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान

Pahalgam terror attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की पूरी दुनिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान को इसका कोई अफसोस नहीं है। ये बात उसके मंत्री के बयान से साफ जाहिर होती है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में 28 मासूम लोगों की हत्या करने वालों को फ्रीडम फाइटर बताने की कोशिश की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam terror attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की पूरी दुनिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान को इसका कोई अफसोस नहीं है। ये बात उसके मंत्री के बयान से साफ जाहिर होती है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में 28 मासूम लोगों की हत्या करने वालों को फ्रीडम फाइटर बताने की कोशिश की है।

पढ़ें :- Parliament Monsoon Session : 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा, ऑपरेशन सिंदूर चर्चा संभव, सत्र हंमामेदार रहने के आसार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में विदेश मंत्री इशाक डार ने पत्रकारों से कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में जिन लोगों ने हमले किए हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हो सकते हैं।’ फिलहाल, भारत की ओर से पाकिस्तानी मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। हालांकि, भारत की ओर सिंधु जल समझौता खत्म करने से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है। पाकिस्तान की करीब 21 करोड़ से ज्यादा की आबादी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिंधु और उसकी चार सहायक नदियों पर निर्भर रहती है। इसके अलावा, पाकिस्तान की 80 फीसदी खेती लायक भूमि, जो की करीब 16 मिलियन हेक्टेयर है, सिंधु नदी के ही पानी से सिंचित होती है।

भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। उसने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी है। हालांकि, पड़ोसी देश के इन फैसलों से भारत को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला।

पढ़ें :- पाकिस्तान अपने यहां संचालित आतंकवाद की नर्सरी को खुद उखाड़ फेंके, नहीं तो उसका खात्मा करने को भारत पूरी तरह है ​कटिबद्ध: राजनाथ सिंह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...