Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले (Prayagraj Maha Kumbh Mela) क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party patron and former UP Chief Minister late Mulayam Singh Yadav) की प्रतिमा लगाने का मामल तूल पकड़ चुका है।
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले (Prayagraj Maha Kumbh Mela) क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party patron and former UP Chief Minister late Mulayam Singh Yadav) की प्रतिमा लगाने का मामल तूल पकड़ चुका है। इस मामले पर अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Jyotirmath’s Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही, उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने वाला मामला भी उठाते हुए सत्ताधारी दल को घेरा है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Jyotirmath’s Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने कुंभ मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की लगाई गई प्रतिमा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा कि पूरे मेले में हर 10-15 मीटर पर दो लोगों के फोटो लगी है। उन्होंने कहा कि अगर उससे राजनीति नहीं हो रही है। पूरे मेले क्षेत्र में एक जगह पर एक मूर्ति किसी ने रख दी है, तो वह राजनीति हो गई। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati) ने कहा कि मेले के बाहर, शहर में, एयरपोर्ट पर और रेलवे स्टेशन तक जो फोटो लगाई गई है, वो राजनीति नहीं है। ये क्या है?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati) ने आगे कहा कि ये कहना कि राम जन्मभूमि के मामले में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई। तो उस समय जिस मुख्य सचिव ने गोली चलवाई थी, वो आज राम जन्मभूमि ट्रस्ट का हेड है। उस समय हम हिंदुओं को बुरा नहीं लगा था। वो आपका आदमी है, इसलिए वो पाक साफ है और दूसरा दोषी है। अगर मुलायम सिंह इतना बुरा था और आपको खटकता था तो उसे मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) क्यों दिया गया?