HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Shanshan Typhoon Japan : दक्षिणी जापान में तूफान शानशान दी दस्तक , बिजली आपूर्ति बाधित

Shanshan Typhoon Japan : दक्षिणी जापान में तूफान शानशान दी दस्तक , बिजली आपूर्ति बाधित

दक्षिणी जापान में बृहस्पतिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान 'शानशान'  के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shanshan Typhoon Japan : दक्षिणी जापान में बृहस्पतिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान ‘शानशान’  के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।  हाहाकारी तूफान के होने के चलते बाढ़, भूस्खलन तथा बड़े स्तर पर नुकसान की आशंका व्यक्त की गई है। खबरों के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि तूफान ‘शानशान’ ने सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी, जहां 24 घंटे में 60 सेमी (23.6 इंच) तक बारिश होने के आसार हैं। तूफान शानशान के आने से दर्जनों लोग घायल हो गए तथा 25 लाख घरों की बिजली गुल हो गई। सैकड़ों घरेलू उड़ानें बृहस्पतिवार को रद्द कर गईं और बुलेट ट्रेन तथा उप नगरीय रेल सेवाओं को भी रोकना पड़ा।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

खबरों के अनुसार, सुबह तक ‘शानशान’ क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के आसपास सक्रिय रहा, जो 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है तथा 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवा चल रही है।

तूफान क्यूशू के दक्षिणी प्रान्तों में तेज हवाएं चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा की संभावना है और उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है। जिन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई, वहां के लोगों से सामुदायिक केंद्रों और अन्य जन सुविधाओं में शरण लेने की अपील की गई है।

क्यूशू क्षेत्र में डाक और सामान पहुंचाने वाली सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं और सुपरमार्केट तथा अन्य स्टोर बंद करने की भी तैयारी है।

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...